छत्तीसगढ़

मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से समोदा मे आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश स्कूल की मिली स्वीकृति, पालकों में हर्ष, जताया आभार

आरंग। आरंग विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी के अनुशंसा से आरंग विधानसभा के समोदा,मंदिर हसौद में इसी सत्र से दो नए आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खोलने का एलान किया है।निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए काफी अच्छा कदम उठाया है। स्कूल की पूरी व्यवस्था किसी प्राइवेट स्कूल की तरह है।

हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों को अच्छी और ऊंची शिक्षा दें, लेकिन प्राइवेट स्कूल में महंगी फीस होने के कारण ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में नहीं पढा़ पाते। माता-पिता की इसी परेशानी को देखते हुए प्रदेश के बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की।

इसी कड़ी में आरंग विधानसभा के समोदा व मंदिर हसौद में दो नए आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल खोलने का ऐलान किया है जिसके लिए क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया जी को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,आम जनता व पालकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसमें मुख्य रूप से समोदा जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू, मीडिया प्रभारी पूनमचंद साहू,जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष आजुराम वंशे, उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, सदस्य नारायण कुर्रे, अमसेना सेक्टर अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, मोहमेला सरपंच खेमीचंद साहू, मीडिया प्रभारी गोपाल साहू ,कुटेला सरपंच ममता पवन चंद्राकर, सेक्टर प्रभारी रामकृत साहू, ईश्वर साहू, सेक्टर अध्यक्ष पुखराज साहू ,शिवलाल साहू ,अवध साहू, कुरूद सरपंच परस साहू, बनरसी सरपंच खेलू साहू, चंपाकली कोसले, मोहन साहू ,धोनी डहरिया, मोहेंद्र साहू, जगदीश साहू, दिलहरण यादव, सेवाराम साहू, सोनचंद सोनकर, सुखू साहू, इंदूकुर्रे ,प्रेम आडिल, नरेंद्र साहू, हरि जांगड़े, समोखन ध्रुव, भोजराम साहू, संतोष धीवर, शत्रुहन रात्रे, मनोज जोशी ,कमलेश साहू ,नारद साहू, द्वारका सिन्हा, ललित देवांगन, बालाराम साहू, तुलाराम निषाद, दौलत निषाद, दोषण चक्रधारी, पंचराम चक्रधारी, राजू साहू, जितेंद्र साहू, शिवरतन साहू, मोतीलाल साहू, संतोष पटेल, खिलावन धिवर, धन्ना साहू, ईश्वर साहू, तोमन साहू, गोकुल साहू, घनश्याम साहू, लक्ष्मीचंद चक्रधारी, तानसेन साहू, मुंगेलाल रातरे आदि ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button