शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुटेला में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
आरंग। शुक्रवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तथा शासकीय प्राथमिक शाला कुटेला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती ममता पवन कुमार चंद्राकर , विशिष्ट अतिथि खेदुराम डहरिया जनपद सदस्य आरंग, जय कांत वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत चिखली, पंच मुकेश भारद्वाज , टम्मन चक्रधारी, सामाजिक कार्यकर्ता केशव धीवर , टीका राम साहू ,परदेसी धीवर उप स्वास्थ्य केंद्र कुटेला के सीएचओ अलका राय, आर एच ओ मोतीलाल साहू इस उत्सव पर शामिल हुए।
साथ ही शालेय परिवार से संकुल समन्वयक अनिल चतुर्वेदी , प्रधान पाठक सुखचंद गिलहरें , प्रभारी प्रधान पाठक नागेश्वर प्रजापति, सहायक शिक्षक धनसाय कोसले, रूप नारायण सिन्हा, युवराज सिंह ध्रुव, विक्रम सिंह ठाकुर, श्रीमती हीरा नेताम ,खिलेश्वरी चंद्राकर द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सदस्य खेदुराम डहरिया तथा सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार चंद्राकर द्वारा बच्चों को नियमित शाला आने हेतु संबोधन किया गया ।साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए मिठाइयां वितरण किया गया और पुस्तक वितरण भी किया गया।
साथ ही ग्राम पंचायत कुटेला के साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में लगभग 93 ओपीडी के मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया जिसमें एनसीडी जांच के साथ-साथ एचआईवी जांच भी किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल ऑफिसर करुणा त्रिपाठी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।