बीएड डीएड कला संकाय के छात्र छात्राओ ने शिक्षक भर्ती हेतु लगाई गुहार
रायपुर। छ ग कला संकाय डी एड बीएड प्रशिक्षण संघ द्वारा शासन से 2012 से कला संकाय मे शिक्षक भारती नहीं हुए जाने से परेशान और बेरोजगारी की जिंदगी यापन करने मे मजबूर है और अपनी मांग शासन के समक्ष रखी है, जिसमे वर्तमान सरकार ने अपने घोसणा पत्र मे 60000 शिक्षक भर्ती की वादा किया था।
जो 2019 मे केवल 14580 पद सृजित किये गए जिसमे कला संकाय के लिए एक भी पद नहीं था, अभी तक कला संकाय के बेरोजगार युवक युवतियों को एक भी बार फार्म भरने का मौका नहीं मिला है, जिससे लाखों डी एड बीएड प्रशिक्षीत अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है वही आरटीआई के माध्यम से जानकारी मिली है की वर्तमान समय मे शिक्षक की हजारों पद रिक्त है, जिसमे शीघ्र अतिशीघ्र भर्ती करे अन्यथा संघ द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जायेगा ।
उक्त जानकारी
भुनेश्वर प्रसाद वर्माछत्तीसगढ़ डीएड बीएड कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ के द्वारा दी गयी।