छत्तीसगढ़
इस जिले के दंतेश्वरी मंदिर को दान में मिले 12 लाख रुपए नगदी, खोली गई दानपेटी
दंतेवाड़ा। दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी शुक्रवार को खोली गयी। दानपेटी से 12 लाख रुपये से ज्यादा नगदी प्राप्त हुई तो वहीं चलन से बाहर हुए पांच सौ रुपये के कुछ नोट भी दानपेटी से मिले। इधर सोने चांदी के आभूषण भी श्रद्धालुओं ने दानपेटी में डाले थे। नगदी और आभूषणों के अलावा कुछ पत्र भी लोगों ने मांईजी के नाम लिख दानपेटी में डाले थे।
नौकरी की समस्या से निजात दिलाने, आर्थिक संकट से निजात दिलाने जैसे पत्र दानपेटी से मिले हैं। नगदी और आभूषणों को मंदिर कमेटी के खाते में जमा कर दिया गया है। वहीं, नेपाल की मुद्रा भी इस बार दानपेटी से मिली है। इससे पहले जनवरी माह में दानपेटी खोली गयी थी। उस वक्त 14 लाख रुपये से ज्यादा नगदी श्रद्धालुओं ने मांईजी को अर्पित किये थे। साथ ही सोने चांदी के आभूषण भी मिले थे।