मोहमेला में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन
आरंग। सोमवार को ग्राम पंचायत मोहमेला में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संचालित लिंक वर्कर परियोजना समर्थन संस्था द्वारा आईसीटीसी मोबाइल वैन द्वारा कुल 65 ग्रामीण लोगों का निशुल्क एचआईवी सिफलिस जांच किया गया, जिसके साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुटेला के स्टॉप द्वारा गैर संचारी रोगों की जांच किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत आरंग के जनपद सदस्य खेदूराम डहरिया ,सरपंच ग्राम पंचायत मोहमेला खेमीचंद साहू,उप सरपंच हबीबुद्दीन, वरिष्ठ नागरिक टेम्पेश्वर साहू ,खिलेश्वर साहू, मोहित यादव ,अशोक नेताम, मुकेश भारद्वाज, बीसहत यादव , तिहारू घृतलहरे,सुहागा बाई तथा मितानिन दीदी द्रोपति साहू एवं सुशीला डहरिया की विशेष सहयोग रहा।
साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुटेला के सीएचओ मैडम अलका राय, आरएचओ मोतीलाल साहू मोबाइल आईसीटीसी से काउंसलर गणेश , ओम प्रकाश साहू , बहारू राम पटेल तथा समर्थन संस्था से डीआरपी रितु वर्मा,जोनल सुपरवाइजर ईश्वर प्रसाद वर्मा, एम एंड ई श्रीमती राजेश्वरी हरिहरनो ,लिंक वर्कर केशव धीवर, टीका राम साहू, भाग लाल महिलाग, डागेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, लेख चंद साहू सभी स्टाफ के द्वारा आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।