बड़ी ख़बर: चरौदा के हरीश शुक्ला आरामिल में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग तिल्दा टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही
खरोरा। सोमवार को CCF रायपुर जे. आर.नायक , DFO रायपुर विश्वेश कुमार , SDO रायपुर व्ही.एन. मुखर्जी साहब एवं RO एस.एल. बंजारे के निर्देशन में RA तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व में फेकूराम वर्मा CFO, यदुकुमार साहू BFO, इंदरचंद धनकर BFO, जागेश बांधे BFO, दीपक वर्मा BFO, दुष्यंत गिरी गोस्वामी BFO, रमेश पाल वनचौकीदार, प्रशांत यादव, सनत कुमार,कपूरचंद, वाहन चालक रामेश्वर साहू एवं वन स्टॉफ तिल्दा के द्वारा ग्राम चरौदा(धरसींवा) के हरीश शुक्ला आरामिल में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही किया गया।
मौका स्थल आरामिल परिसर पर कहुआ (अर्जुन) एवं सेमल लकड़ी का गोला और लट्ठा का अवैध रूप से भंडारण करके रखा गया था उक्त लकड़ी से संबंधित कोई भी TP या वैध प्रमाण पत्र नही दिखा पाने के कारण जप्ती की कार्यवाही करते हुए आरामिल को सील किया गया।