छत्तीसगढ़

हाई स्कूल खोरसी में शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर 200 बच्चो ने स्वयं नशा न करने और नशा करने वालो को नशा नही करने के लिए प्रेरित करने का लिया संकल्प

आरंग। मंगलवार को हाई स्कूल खोरसी में शाला प्रवेश उत्सव कार्य क्रम रखा गया था, सर्व प्रथम भारत माता सरस्वती माता में पूजा कर नारियल तोड़कर उत्सव का शुभारंभ किया गया, शाला प्रवेश उत्सव बच्चो को मुंह मीठा, गुलाल गणेश वितरण कर बच्चो का उत्सव वर्धन किया गया स्कूल प्राचार्य ने बच्चो को मन की बात जानी और बचे ने एक करके शाला आने में बहुत खुशी और अच्छा लगा ये जाहिर किया गया अनिल सोनवानी आगे बच्चो को संबोधन करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन जीने का मूल आधार है बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है आगे बच्चो को बताया कि पढ़ाई करते रहिए।

क्योंकि जब हमन ला आतेक पढ़ाई बर दाई ददा आतेक मेहनत करके पैसा कमा के पढ़ाई कराथे माता पिता के मेहनत ल देखव और शिक्षा में ध्यान देवें पैसा ल फिजूल खर्चा मत करो जीवन जिए के लिए शिक्षा ग्रहण करो हर क्षेत्र में शिक्षा जरूरी है चाहे सामाजिक जीवन में , आर्थिक जीवन में , सांस्कृतिक जीवन , राजनीति जीवन चाहे , नौकरी के क्षेत्र में हर जगह शिक्षा का अलग महत्व है इसके बिना गांव की परिकल्पना नही किया जा सकता आप लोग जितना शिक्षा लोगो उतना ही आगे बड़ोगे आगे नशा पान से दूर रहने साथ ही साथ अपने घर परिवार , आस पास मोहला , संगी ज्वारिया माता पिता को प्रेरित करे की नशा नाश की जड़ है इसे हम सब मिलकर खत्म करे और घर परिवार समाज गांव प्रदेश एवम देश को नशा मुक्त बनाए एक कदम नशा मुक्ति कार्य क्रम के ओर जागरूकता अभियान में 200स्कुलीय बच्चो ने लिया संकल्प की आज से हम और हमारे घर परिवार की मोहला गांव संगी ज्वारिया को प्रेरित करेंगे की नशा नाश है इससे बचे और देश का भविष्य बनाए आप सुरक्षित रहेंगे घर सुरक्षित रहेगा घर सुरक्षित रहेगा गांव सुरक्षित है।

गांव सुरक्षित रहेगा तो प्रदेश सुरक्षित है प्रदेश के साथ पूरा भारत देश एक नशा मुक्ति समाज की ओर आगे बढ़े नशा के कारण समाज की दुर्दशा घर की आर्थिक दशा जीवन जीने की दिशा परिवर्तित रहते हैं इसे बच्चे और सब मिलकर खत्म करें यही संकल्प के साथ नशा मुक्त दूर भगाने का और लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया इसी कड़ी में गांव के प्रथम नागरिक भवन सिंह वर्मा बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अगर किसी प्रकार की समस्या होती है बच्चों को प्रेरित किया शिक्षा जीवन की अच्छाई स्तर है इसे अच्छे से पढ़िए और अपने आप को मजबूत कर आगे बढ़े कार्यक्रम का आभार कर मैडम नम्रता शर्मा ने आभार कर कार्य क्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि अनिल सोनवानी प्रदेश सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान छ. ग. प्रति . सभापति जनपद पंचायत आरंग भुवन सिंग वर्मा सरपंच, बिशौहा राम बन्दे स्कूल अध्यक्ष रामकरण उपसरपंच रितेश्वर वर्मा, रामनिहाल साहू, गज्जू साहू, दुगेश, रूपेंद्र वर्मा , सीताल वर्मा स्कूल मैडम निर्मला नारंग प्राचार्य, नम्रता शर्मा,नम्रता लिखार, योगिता वर्मा 200स्कूली बच्चा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button