छत्तीसगढ़
झुंड से बिखर कर हिरण पहुँचा कोरासी, वन विभाग ने छोड़ा नेचर में
खरोरा। भैंसा के पास कोरासी गाँव मे सोमवार को दोपहर अचानक एक हिरण घूमते हुए पहुंच गया था जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया एवं जानकारी मिलने पर RA तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व मे शावक को सकुशल नेचर सफारी मोंहरेगा जंगल मे पहुंचाया गया।
यह जानकारी मनोज वर्मा पाड़ाभाँठ निवासी द्वारा दिया गया।