छत्तीसगढ़

मुजगहन थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़े में एक और बड़ा खुलासा, अब तक 3 करोड़ 52 लाख जब्त, 8 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। मुजगहन थाना क्षेत्र के डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में हुए 16 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने आज एक और खुलासा किया है। मामले में अबतक पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से 2 करोड़ 34 लाख नगदी समेत कुल 3 करोड़ 52 लाख रूपये जब्त किया गया है। यह रकम अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराया गया था। इसमें से 1 करोड़ 18 लाख रूपये को अलग-अलग बैंक खातों में होल्ड कराया गया था। साथ ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुम्बई, गुजरात एवं अन्य राज्यों में टीम भेजा गया है।

 

आपको बता दें कि, एक्सिस बैंक रायपुर के कलस्टर हेड प्रार्थी बी आनंद ने मामले को लेकर मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया गया है। इस प्रकार बैंक से करीबन 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रूपये का धोखाधड़ी किया गया है।

इस प्रकरण में अबतक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 5 आरोपियों को रायपुर/दुर्ग, 2 आरोपियों को हैदराबाद तथा 1 आरोपी को बैंगलोर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के श्रीनिवास राव पिता सुब्रमण्यम राव उम्र 21 साल निवासी वैश्वनी नक्षत्र डोर नंबर 1002 रेलवे स्टेशन के पास डूंगरपुर रोड थाना यशवंतपुर बैंगलोर (कनार्टक) को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। आरोपी के श्रीनिवास के द्वारा बैंक खाते में कुल 4 करोड़ 48 लाख रूपये स्थानांतरित किया गया था, जिस संबंध में उसका पुलिस रिमाण्ड लेकर रकम के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

इसी प्रकार पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा हैदराबाद से सत्यनारायण वर्मा उर्फ सतीश वर्मा पिता व्यंकट राजू उम्र 33 साल निवासी फ्लैट नंबर जी/2 एस आर एवेन्यू निजाम पेट रोड हैदराबाद थाना जेएनटीयू जिला मेडक तेलंगाना तथा सांई प्रवीण रेड्डी पिता करूणाकर रेड्डी उम्र 28 साल निवासी उपर वल्ली फ्लैट नंबर 503 परमारेड्डी डायमण्ड एवेन्यू थाना राजेन्द्र नगर जिला राजेन्द्र नगर तेलंगाना को हैदराबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है तथा आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर उनसे भी विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button