प्रवेश उत्सव मे शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य: केशरी मोहन साहू
आरंग। सोमवार को शा.हाई स्कूल तुलसी शा.पु. माध्यमिक शाला तुलसी प्रवेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से शा.पु.मा. शाला.तुलसी में मनाया गया।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर द्वारा बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव कि बधाई देते हुऐ बच्चों को मिठाई खिलाकर बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव कि बधाई दी गई कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ललित पांडेय, एवं उपाध्याय सोनचंद सोनकर, अध्यक्ष विष्णु साहू, एवं उपाध्यक्ष सुखुराम साहू (मिडिल स्कूल) से अध्यक्ष महेंद्र यादव शा. प्रा शाला तुलसी से एवं ग्राम ग्राम सभा अध्यक्ष छोटू राम साहू कोषाध्यक्ष पवन साहू, सचिव टिकलेश मारकंडे एवं सदस्यगण दाऊ लाल साहू, बिसाहू निषाद, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
साथ ही ग्राम पंचायत तुलसी के उपसरपंच ओंकार साहू जी एवं पंचगन तथा सरपंच प्रतिनिधि परदेस ध्रुव मुख्य रूप से उपस्थित रहे शाला प्रवेशोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश वचन एस.के देवांगन प्राचार्य मिडिल तुलसी द्वारा किया गया साथ ही शिक्षक गण मंत्री का संदेश वचन जी.आर साहू संकुल समान्वय संकुल केंद्र तुलसी द्वारा किया गया मंच संचालन कर रहे लोकनाथ साहू जी द्वारा बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति करवाई गई शा .हाई स्कूल तुलसी से शिक्षक वृंद में बी. एल दीवाना, मेनका नारंग ,भानेष मिश्रा , दीया प्रकाश सोनी एवं प्रदीप कश्यप तथा शा . पूर्व. मां.शाला तुलसी से प्रधान पाठक एवं शिक्षक गन आर. के साहू एस.एस बंजारा एस.एल महेश्वरी प्राथमिक शाला तुलसी से प्रधान पाठक नेतराम साहू एवं शिक्षक गण लोकनाथ साहू, सुनीता प्रवेश सोनी टुकेश साहू दिलीप दीवाना जी उपस्थित रहे।