छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बढ़ाई सरकार की चिंता, अब सख्ती की तैयारी, सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश…
रायपुर। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। इससे अब फिर से लाकडॉउन की चिंता मंडराने लगी है। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार भी सख्ती की तैयारी में है। राज्य सरकार ने सभी संभागायुक्त, कलेक्टर और विभागों के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश का पालन करें। वहीं ज्यादा से ज्यादा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, हॉस्पिटल में जरूरी तैयारी करने कहा गया है। आने वाले समय में जो भी बड़े धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम व रैलियां होंगी, उनकी निगरानी के लिए कहा गया है।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश
दरअसल, देश में अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और संघ राज्यों को निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोविड के उचित व्यवहार का परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार और टीकाकरण पर जोर दें।
उन्होंने पत्र में पांच गुणा ध्यान देने की बात कही। साथ ही कहा गया है कि, आगामी त्योहारों को लेकर राज्यों में सामूहिक समारोह होने की संभावना है, ऐसे में कोरोना नियमों का पालन करें। इसके साथ ही टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने कहा गया है।