छत्तीसगढ़

रसनी में मनाया गया भव्य शाला प्रवेश उत्सव, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि पहुँच कर बढ़ाया बच्चों का हौसला

आरंग। रसनी में नए शिक्षा सत्र को एक उत्सव के रूप मनाते हुए बालक- बालिकाएं के प्रवेश को यादगार बनाने के लिए श्री जिज्ञासा सेवा समिति के तत्वाधान में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें समिति परिवार से कु. जिज्ञासा साहू द्वारा शुद्ध छत्तीसगढ़ी भाषा में मुख्यमंत्री को संबोधन कर पधारे हुए अतिथि का आभार प्रकट किया गया।


ग्राम रसनी से संबंधित प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षक सम्मलित हो कर शाला प्रवेश उत्सव को जन-जन का अभियान बनाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इसे सभी स्तर पर सफल बनाएं, 6 से 14 वर्ष के शत प्रतिशत बालक- बालिकाएं का शाला में प्रवेश एवं ठहराव सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बच्चो को शाला प्रवेश उत्सव आयोजन को सफल बनाया गया। सत्र की शुरूआत में एक उत्सव के रूप बालक- बालिकाएं एवं पालकों के लिए यह दिन विशेष तौर पर यादगार बनाया गया हैं इसके लिए कार्यक्रम के लिए मानस भवन रसनी में सभी शालाओं के क्षमतानुसार प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।

शाला प्रवेश उत्सव के विशेष शुरूआती कार्यक्रम के लिए समय निर्धारित करते हुए प्रारंभ में राजगीत, राष्ट्रगान, अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता थानसिंग साहू के संदेश का वाचन के बाद नव प्रवेशित बालक- बालिकाएं का मिठाई, गुलाल एवं पुस्तक वितरण कर प्रतिभाशाली बालक- बालिकाएं का सम्मान एवं स्वागत किया गया। चयनित बालक- बालिकाएं द्वारा अभिव्यक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पालकों एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विचार व्यक्त किए गया। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा उद्बोधन के बाद उपस्थित सभी अतिथियों एवं आयोजन में सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रवेशोत्सव मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से नव प्रवेशित बच्चे, उनके पालक, नियमित अध्ययनरत विद्यार्थी और उनके पालकों एवं समस्त ग्राम वासियों दर्शक दीर्घा कि आपार भीड़ रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन अशोक साहू द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से हेमलता डुमेंद्र साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, वतन चंद्राकर जनपत पंचायत सदस्य, अजय कंकरिया समाजसेवी, हेमराम चंद्राकर, अभय राम चन्द्राकर, जिज्ञासा सेवा समिति के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, सचिव हेमनारायण साहू, गणेश, शंभू, शत्रुहन, ईश्वर, हिरामन, अजय, हीरामनी, लुकेश, प्रकाश चंद्रकांत साहू एवं समस्त ग्राम वासियों उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button