छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की दी जानकारी, कहा- बेहतर कार्य के लिए लगातार प्रयासरत है सरकार
रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग के कामकाज के बारे में जानकारी दी. मंत्री डहरिया ने कहा कि सभी निकायों में अच्छा काम हो इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है. अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज इस योजना के तहत हो चुका है. इसके अलावा लोगों को मुफ्त में इलाज और दवाई भी मिल रही है.
स्वच्छता के मामले में बेहतर प्रदर्शन
मंत्री ने बताया कि धन्वंतरि मेडिकल योजना के तहत भी लोगों को लाभ मिल रहा है. वहीं स्वछता में भी प्रदेश पिछले तीन सालों बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. सभी निकाय स्वछता के मामले में पहले नंबर आएं इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
समय पर मिल रहा वेतन
मंत्री डहरिया ने कहा कि भाजपा शासनकाल में वेतन देर से मिलता था, लेकिन अब हर महीने के 7 तरीख को वेतन का भुगतान हो जाता है. इस बीच उन्होंने बताया कि सभी निकायों को 2023 तक टैंकर मुक्त किया जाएगा.