राजधानी में पत्नी और बेटे को घर मे रखने तैयार हुआ पति, महिला आयोग में हुआ मामले का निपटारा
रायपुर। तीर्थयात्रा पैकेज के नाम पर 35 हजार 500 रुपये लेने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिलने से खिन्न् एक महिला ने महिला आयोग में शिकायत की है। महिला ने कहा कि चार धाम यात्रा में हरिद्वार और केदारनाथ को छोड़कर अन्य स्थानों में कोई सुविधा नहीं दी गई। महिला के अनुसार, अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें 24 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ा।
इस प्रकरण की सुनवाई के दौरान आयोग ने जब तीर्थयात्रा प्रायोजित करने वालों को बुलाया तब उसने स्पष्ट कहा कि पैकेज में जिन सुविधाओं की बात कही गई थी, वो सारी सुविधाएं दी गई है। आयोग ने अगली सुनवाई में दस्तावेज, वीडियो, फोटो के साथ प्रस्तुत होने कहा है।
एक अन्य प्रकरण में महिला ने बताया कि पति शराब पीकर मारपीट और शक करता है। बड़े बेटे की शादी के समय घर से निकाल दिया। मैं ससुराल के घर के सामने दूसरे बेटे के साथ रहती हूं। उसका पति रायपुर नगर निगम में कार्यरत है और मासिक वेतन 43 हजार रुपये है। महिला आयोग के समझाने पर पति ने पत्नी और छोटे बेटे को घर मे रखने और वेतन पत्नी को देने तैयार हुआ। सुनवाई में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक, सदस्य शशिकांता राठौर एवं अर्चना उपाध्याय ने 36 प्रकरण को सुना और 11 का निपटारा किया।