छत्तीसगढ़
मौसम विभाग : छत्तीसगढ में आज भी बारिश के आसार, कई इलाकों में तेज हवाओ के साथ बिजली गिरने की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में बादल छाए रहे। शाम होते ही मौसम ने अंगड़ाई ली और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान जमकर बिजली भी चमकी। तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस-गर्मी से राहत दी, तो वहीं राजधानी की निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो गई। प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। बारिश से सबके चेहरे खिल गए। आंकड़ों की बात करें तो लालपुर स्थित मौसम विभाग में बुधवार को 13 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।