सेमरिया स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
आरंग। विकासखंड आरंग के अंतर्गत शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया एवं पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय संजय चेलक, जनपद सदस्य आरंग , विशिष्ट अतिथि के रुप में गणेश डहरिया सक्रिय कार्यकर्ता , कार्यक्रम की अध्यक्षता एवन साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति एवं अन्य अतिथियों में डाॅ. रामशरण साहू, श्रीराम साहू,द्वारिका सिन्हा, डोमन सिन्हा, बाबूलाल साहू, भोलाराम सिन्हा, पुनऊ साहू, बुधे विश्वकर्मा प्रमुख थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा देवी सरस्वती की छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर चंदन वंदन एवं माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत चंदन गुलाल एवं पुष्पगुच्छ से किया गया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन सोहन लाल देवांगन शिक्षक एवं एच आर साहू के द्वारा किया गया। अतिथि के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया। कु. गायत्री ओगरे द्वारा सर्व शिक्षा अभियान गीत की प्रस्तुति कर शमा बाँध दिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों से नवप्रवेशी बच्चों का चंदन वंदन कर मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण किया गया जिससे बच्चे बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे। स्कूल प्रबंधन के द्वारा मुख्य अतिथि से स्कूल में वाटर कूलर, प्रार्थना शेड मंच निर्माण और स्कूल मैदान का समतलीकरण का माँग मुख्य रूप से रखा गया।
इस बीच जनपद सदस्य संजय चेलक ने अपने उदबोधन में सभी बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए मन लगाकर पढ़ने एवं अपने विद्यालय ,गुरुजनों एवं माता पिता का नाम रोशन करने की अपील की एवं शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य निषाद सर, समस्त शिक्षक /शिक्षिका स्टाफ एवं ग्राम वासी सेमरिया का पढ़ाई के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित करने और स्कूल के साज सजावट, विभिन्न नवाचार के माध्यम से विषय संबंधित जानकारियाँ एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित बोर्ड, फ्लेक्स लगाकर स्कूल को बेहतरीन वातावरण देने हेतु प्राचार्य निषाद सर की प्रशंसा की ।
साथ ही स्कूल में वाटर कूलर लगाने की घोषणा की एवं शीघ्र ही प्रार्थना शेड मंच एवं मैदान समतलीकरण की माँग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को चाॅकलेट खिलाकर उनका अभिवादन किया गया जिससे बच्चे बेहद रोमांचित एवं उत्साहित नजर आये।
अंत में प्राचार्य एस आर निषाद के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया। इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक के एन शर्मा, नारायण लाल बंजारे, दीपक देवांगन, विजय हलदार, माऊ घोष, पदमनी कुर्रे, अर्चना रात्रे, रीना ओगरे, एवन यादव, चेतन गिरी गोस्वामी ,ग्रामीण जन, महिलाएँ एवं विद्यालय की छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।