छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों को भी मिलेगी निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें
रायपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के स्कूलों में कक्षा पहली से दसवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पाठ्यपुस्तकें उन स्कूलों के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी, जहां सीबीएसई और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
संचालक लोक शिक्षण ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के स्कूलों में सीबीएसई और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के कुछ जिलों की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के स्कूलों में कलेक्टर एवं अध्यक्ष की अनुमति, परामर्श पर सीजी बोर्ड के स्थान पर सीबीएसई और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है l