राजधानी में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कमी, जानें कितना सस्ता हुवा गैस सिलेंडर
दिल्ली। में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (Commercial LPG cylinder prices) में 1 जुलाई से 198 रुपये की कटौती की गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2021 रुपये होगी. पहले यह 2219 रुपये थी. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 182 रुपये, मुंबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये की कमी की गई है।
दिल्ली में 1 जुलाई से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 2021 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में अब यह सिलेंडर 2140 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 1981 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 2186 रुपये पर पहुंच गई है।
इसके साथ ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर न तो सस्ता हुआ और न ही महंगा. यह अभी भी 19 मई के समान ही रेट पर उपलब्ध है. 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1003 रुपये का मिल रहा है. कोलकाता में इसकी कीमत 1029 रुपये, मुंबई में 1002.5 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये है।
वहीं पिछले महीने जून में कमर्शियल सिलेंडर की दरों में 135 रुपये की कमी की गई थी, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बढ़ी हुई कीमत का सामना करना पड़ा था. मई में घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट में पहली बार 7 मई को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 19 मई को फिर से 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई.
आपको बता दें कि 1 मई को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई थी. साथ ही 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई थी. इससे पहले, 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी की दर 1 अप्रैल को प्रति सिलेंडर 250 रुपये बढ़ाकर 2,253 रुपये कर दी गई थी. इसके अलावा, कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 1 मार्च 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.