छत्तीसगढ़

इस जिले में वृध्द महिला शिकायत लेकर कलेक्टर का घंटो करती रही इंतजार, पट्टा बनाने तहसील के बाबू माँग रहा सात हजार रूपये

गरियाबंद। कलेक्टर के देवभोग दौरे की खबर लगते ही कोदोबेडा की वृध्द महिला सुन्दरमणी पति टेकलू तहसील कार्यालय के एक बाबू का शिकायत लेकर पहुँच गयी।महिला का आरोप है कि अपने हक की जमीन के नया पट्टा बनाने के लिये नायब तहसीलदार का बाबू उससे सात हजार माँग रहा है।कलेक्टर सिहब के रेस्ट हाऊस आने का इंतजार करती रही पर कलेक्टर प्रभात मलिक निरीक्षण के बाद मुख्यालय लौक गये।जब इस बात की खबर वृध्द महिला को लगी तो वो फूटफूटकर रोने लगी।

पट्टा खो गया तो नया पट्टा के लिये आवेदन की थी
कोदोबेडा के महिला किसान के हक के जमीन का पट्टा माहभर पहले कही खो गया ।कृषि लोन और अन्य कार्यो के लिये जब पट्टे की जरूरत आन पडी तो महिला तहसील कार्यालय मे आवेदन कर नया पट्टे की माँग की थी।नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल ने जरूरत को देखते हुये नया पट्टा जारी करने के सभी कार्यवाही पूर्ण कर बाबू को सौंप दिया पर पिछले पखवाडेभर से तहसील का बाबू पट्टा देने भारी भरकम पैसे का डिमांड करने लगा जिससे पिडित महिला दफ्तर का चक्कर काटने को मजबूर हो गयी।

सोलह सौ देने के बाद भी काम नही बना
पिडित महिला नायब तहसीलदार के कार्यालय मे पट्टेक्षको लेकर कई बार चक्कर काटने के बाद थक हार कर कलेक्टर से शिकायत करने पहुँची थी।महिला का आरोप है बाबू को सोलह सौ रूपये दे चुकी थी और दो हजार रूपये देने जब बाबू के पास पहुँची तो उसने पैसे को फेंक कर पूरा रकम लेकर आने को कहा पिडित महिला के पास इतनी राशि नही है कि वो बाबू को भारी भरकम राशि दे।

कलेक्टर ना सही तहसीलदार को सौंपा शिकायत
तहसीलदार समीर शर्मा के रेस्टहाऊस पहुँचने पर पिडित महिला ने उनको शिकायत सौंप कर अपनी व्यथा सुनाया।इतना ही नही महिला तहसीलदार के पैरो पर गिरकर फूट फूटकर रोने लगी और पट्टा दिलाने की गुजारिश की।तहसीलदार मामले को गम्भीरता से लेते हुये पिडित महिला को अपने दफ्तर बुलाया और पट्टा दिलवाया।मिडिया से मुखातित होकर तहसील ने उक्त बाबू पर कार्यवाही की बात कही थी पर मामले पर घूस माँगने वाले बाबू पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button