उदयपुर घटना के विरोध में अनिल सोनवानी के आह्वान पर भैंसा रहा बंद
आरंग/ रविकुमार तिवारी। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त आवाहन मे विगत दिनों उदयपुर राजस्थान मे दर्जी कन्हैया लॉल की नृसंस हत्या और हिंदुत्व को चुनौती के विरोध मे आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने हेतु पुरे भारत बंद का ऐलान किया गया था जिसका समर्थन छत्तीसगढ़ मे भी दिखा इसी कड़ी मे आरंग ब्लॉक के भैंसा मे अनिल सोनवानी(प्रति सभापति ज प आरंग प्रदेश सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान)की अगुवाई मे तथा व्यपारी बन्धुवो और आस पास के ग्रामीण जनो जे सहयोग से आज भैंसा बंद रखा गया सुबह से ही सनातनी बंधु व्यपारीक संस्थान बंद रखने के आवाहन मे लगे रहे जिसका व्यापक असर देखने को मिला जिसमे मुख्य रुप से मनहरन दास गुरु,भरत राय,सुरेंद्र वर्मा ,गोपाल यादव इंदरमान दीवार गजेंद्र वर्मा , शिवम सोनी, राकेश साहू, विकाश सेन, मोहन कोठारी, बिट्टू वर्मा, राजा पंसारी,किशनसाहू,बालमुकुंद जयसवाल, अर्जुन यादव, राजकुमार वर्मा, मानसिंग साहू, , दिनेश, संजय वर्मा, किशन अग्रवाल, टेकू मोटवानी, भास्कर, गोपी,पवन बंछोर, नीलकमल, परस साहू, रवि टंडन, बँटी, राजा, छोटा, चेस्कर, छबि पटेल, आदि समस्त व्यपारी संघ भैंसा उपस्थित रहे इस दौरान आरोपित का पुतला दहन आक्रोश व्यक्त किया गया,,और आरोपीको को फांसी हो के नारे लगे।