अच्छे शिक्षा से भविष्य सावरता है-जनपद अध्यक्ष,
आरंग। छग सराकर द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो चुकी है। आरंग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तोडगाव में गुरुवार के दिन प्राथमिक विद्यालय और मिडिल स्कूल में पहली कक्षा और छटवी कक्षा के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रुप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य है और देश का भविष्य बच्चो के हाथों में होगा। देश का भविष्य अच्छे शिक्षा और अच्छे संस्कार देने से बनते हैं स्कूल में बच्चो की पढ़ाई अच्छे स्तर पर किया जाना बहुत ही आवश्यक है। साथ स्कूल से घर जाने के बाद टीचर द्वारा पढ़ाए गए सब्जेक्ट को घर में जाकर माता पिता भी समय निकाल कर देखे और पढ़े।
इससे बच्चो की पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त होगा।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष-खिलेश देवांगन, विशिष्ट -अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि पवन धीवर, सरपंच संतोष कुमार बांसवार, सचिव कमल नारायण साहू, रोजगार सहायक-जितेंद्र चंद्राकर, पंच मुकेश निर्मलकर, पंच विजय पैकरा, पंच उषा वर्मा, पंच दामिनी साहू, पंच देवकी वर्मा, पंच सरस्वती निषाद, एस के आडिल-प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शेख मोहम्मद सर समन्वयक, उपरडे सर नोडल प्राचार्य, वी के वर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, डोमार वर्मा सहायक शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला, के के साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला, श्रीमती गीता धृतलहरें सहायक शिक्षिका, भूमिका वर्मा सहायक शिक्षिका, रेनू बंदे सहायक शिक्षिका, त्रिलोकी दास मानिकपुरी-अध्यक्ष शाला विकास समिति पूर्व माध्यमिक शाला, दामिनी साहू अध्यक्ष प्राथमिक शाला, दीपक कुमार बांसवार सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ( संचालन ) ग्रामवासी.. टूलेश्वर साहू, शैलेश वर्मा, यशवंत साहू, दुर्गेश साहू, मदन वर्मा, कुलेश्वर वर्मा, रामजी साहू, नरसिंह ध्रुव, महेंद्र साहू, दिलीप वर्मा, कुलेश्वर साहू, गिरधारी वर्मा, प्रभात वर्मा, रिखी राम वर्मा, सरला वर्मा, प्रतिमा वर्मा, रंजना वर्मा, रेशमा वर्मा, पूजा वर्मा, हेमलता साहू, मीना साहू, रेनू साहू उपस्थित रहे।