रायपुर : अब हर सोमवार को तीन घंटे कलेक्टर जनदर्शन
रायपुर। जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। वे इससे पूर्व दुर्ग ज़िले में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कलेक्टर ने आते ही मंगलवार को होने वाले कलेक्टर जनदर्शन को सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक करने का आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को ही टीएल और कलेक्टर जनदर्शन किया जाता रहा है। अब मंगलवार को ही टीएल की बैठक होगी। कलेक्टर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में और बुधवार और शुक्रवार को जिले का दौरा कर शासकीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
ये होगी प्राथमिकता-
• शासकीय जमीन में अवैध कब्जा
• रेत की किल्लत और अवैध रेत घाटों पर रहेगी नजर।
• अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई।
• प्रतिबंधित प्लास्टिक की निर्माण एजेंसियों की निगरानी
• चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क और वसूली।
• सरकार के संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति पर नजर।
इस बैच के अधिकारी-
डॉ. भुरे वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं। छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वे राजधानी के 20 वें कलेक्टर है। उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस नासिक से ली है। वे मुंगेली, कवर्धा, बिलासपुर और बस्तर और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।