क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दो जिलों की पुलिस को परेशान करने वाला शातिर चोर धरा गया, जेल से छूटता फिर घरों को बनाता निशाना

रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रदेश के दो सबसे बड़े जिले रायपुर और दुर्ग को चोरी से परेशान करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी के खिलाफ दुर्ग और भिलाई में तीन दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज है। वहीं आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है, आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया और रायपुर के पुरानी बस्ती थाना इलाके के दो अलग-अलग जगहों में चोरी कर फरार हो गया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने, चांदी के जेवरात और मोबाइल सहित एक लाख 80 हज़ार का सामान जब्त किया है।

चाकू की नोक पर महिला से लूटा चैन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया रश्मि ध्रुव प्राथमिक शाला के पास कुशालपुर में रहती है। रश्मि ध्रुव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 मार्च की रात अपने कमरे में सोई थी। इस दौरान दरवाजा खुला हुआ था। वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी अपने-अपने कमरों में सोए थे। देर रात लगभग 2 बजे कमरे की लाईट जली तो प्रार्थिया की नींद खुल गई। इसी दौरान रश्मि ध्रुव ने देखा कि एक लड़का मुंह में मास्क लगाया हुआ कमरे में था। प्रार्थिया द्वारा शोर मचाने पर लड़का अपने पास रखे चाकू को निकालकर डराने लगा और कहा की आवाज करोगी तो मार दूंगा जिस पर प्रार्थिया उसके चाकू को पकड़ लिया जिससे प्रार्थिया के बायें हाथ में चोट लगा तथा आरोपी प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चैन को खींचकर कमरे से भाग गया।

आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात साफ़
प्रार्थिया रश्मि ध्रुव ने देखा परिवार के अन्य सदस्यों के कमरे के दरवाजे की सिटकनी बाहर से लगा हुआ था। अपने कमरे में रखे आलमारी को चेक करने पर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात, नगदी रकम एवं एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन नहीं था। अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 323, 380, 457 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

दीवाल फांदकर घर में घुसा आरोपी
इसी तरह प्रार्थी रवि पेदुरवार निवासी कुशालपुर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 मार्च की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर घर की दीवाल फांदकर कमरे के अंदर घुसकर कर आलमारी में रखे सोने के जेवरात, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना में धारा 457, 380 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

पुलिस ने इस तरह आरोपी को धर दबोचा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ किया गया। इसी दौरान टीम को सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों के अवलोकन के दौरान घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। आरोपी की पहचान दुर्ग निवासी शातिर चोर नरेश साहू उर्फ चांदी के रूप में की गई। इसी दौरान नरेश साहू उर्फ चांदी की उपस्थिति पुरानी बस्ती क्षेत्र में होना पाया गया जिसके बाद नरेश साहू उर्फ चांदी को गिरफ्तार किया गया।

 

तीन दर्जनों से ज्यादा थाने में दर्ज है मामले
चोरी की घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना को स्वीकार करने के साथ ही यह भी बताया कि वह कुछ दिनों पूर्व ही दुर्ग जेल से रिहा हुआ था एवं पुरानी बस्ती रायपुर आकर पुनः चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये अपने नये शिकार की तलाश कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की सोने-चांदी के जेवरात एवं 1 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 1,80,000 जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी नरेश साहू उर्फ चांदी शातिर चोर है जो जिला दुर्ग के थाना सुपेला एवं भिलाई क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में चोरी की तीन दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है, वह कई बार जेल भी जा चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button