छत्तीसगढ़ में सीएम ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक पुलिस जवान पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक मुख्यमंत्री ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान एक बदमाश गलत तरीके से गाड़ी ओवर टेक करने लगा। जिस पर आरक्षक ने युवक को समझाइश दी। जिससे नाराज होकर आरोपी ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। मामले में कोतवाली पुलिस FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम मानपुर चौक के पास की है। विश्रामपुर थाने में पदस्थ आरक्षक मुकेश साहू कोरिया जिले में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से ड्यूटी वापस आ रहा था। जहां सुरजपुर पहुंचते ही आरोपी सुजल महतो नाम के युवक ने आरक्षक के मोटरसाइकिल को ओवर टेक किया। जिस पर आरक्षक जब युवक को समझाइश देने लगा तभी युवक ने चाकू से वारकर कर दिया। जहां आरक्षक के पैर में चाकू लगी है। फिलहाल आरक्षक मुकेश खतरे से बाहर है। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।