भाटापारा । थाना ग्रामीण अंतर्गत ग्राम रोहरा का है, जहा भाटापारा निवास यामन सोनी ग्राम रोहरा मे सोना चाॅदी की दुकान है, बीती रात्रि करीब सात बजे यामन सोनी और उनकी बडी बहन दुकान बन्द कर वापस घर आ रहे थे तो अपाचे मोटर सायकिल मे तीन युवक कुछ दुर उनका पिदा किया गया तथा रोहरा हाई स्कुल के पास गाडी सामने ला कर खडे कर कटटा टिका कर बैग मे रखे सोना चाॅदी व नगदी लुट कर फरार हो गए, इस घटना की जानकारी यमन सोनी अपने परिजनो को दी तथा ग्रामिण थाना पहुचकर शिकायत की।
आपको बता दे की वही यमन सोनी के पिता राजेश सोनी ने बताया की रात को पुलिस को सुचना दी गई लेकिन आज दोपहर तक एफ आई आर नही लिखा गया था जब इस बात की जानकारी भाटापारा विधायक शिव रतन शर्मा कों दी गई तथा विधायक के द्वारा ग्रामिण थाने मे फोन किया गया तो एफ आई आर की प्रक्रिया चालु की गई,।
जब इस मामले की जानकारी बलौदा बाजार अतरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक पिताम्बर पटेल से लि गई तो उन्होने कहा घटना घटी है जाॅच चल रही है, जाॅच के बाद ही बता पाएंगे की कुल नगदी व सोना चाॅदी कितने का है।
जब उनसे पुछा गया की एफ आई आर मे विलम्ब का क्या कारण है तो उन्होने जाॅच प्रकिया का हवाला दिया, जब एडिशनल एस पी पिताम्बर पटेल से पुछा गया कि प्रार्थी के पिता राजेश सोनी ने आरोप लगाया है कि पुलिस विधायक के फोन करने पर एफ आई आर प्रक्रिया चालु की पहले नही तो उन्होने शिकायत को निराधार बताया।