छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में राहुल के गांव में अजीबो-गरीब घटना : जमीन से आ रही थी आवाज, मिट्टी हटी तो भागने लगे लोग

जांजगीर-चांपा। जिले के मालखरौदा के ग्राम पिहरिद में आज एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली. यहां आज सुबह गांव में एक किसान के खेत से पानी की धार अचानक ऊपर उठने लगी. काफी देर पानी निकलने के बाद अब उसी जगह से तेज गति में गैस निकल रही है. पिहरिद के किसान लक्ष्मी नारायण के खेत में हो रही इस अजीबोगरीब घटना को देखने आस पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठे होने लगे हैं.


जमीन से ऐसी आवाज आ रही है मानों जैसे अंदर कोई मशीन चल रही हो. जब किसान ने जमीन पर गड्ढा खोदा तो उसमें से तेज हवाएं आने लगी. इतना ही नहीं गड्ढे से ऐसी आवाजें आ रही है जैसे अंदर कुछ उबल रहा हो.

क्या कहते हैं जानकार ?

खेत से निकल रहे पानी की धार और गेस को लेकर जानकारों का कहना है कि यह नाइट्रोजन या फिर अन्य कोई प्राकृतिक गैस भी हो सकती है. जमीन के भीतर काफी ज्यादा मात्रा में गैस है, जो कहीं ना कहीं निकलने के लिए रास्ता बना रही है. उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि जमीन के नीचे चट्टानों के टकराने से गैस बनती है जो कि बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढती है. ऐसे में वह या तो किसी ट्यूबवेल से या फिर जमीन में किसी कमजोर जगह से निकलती है. जहां से गैस निकल रही है वह जमीन का कमजोर हिस्सा है.

पानी और गैस निकलने के पीछे की वजह

कुछ दिन पहले राहुल के रेस्क्यू के लिए खोदा गया गड्ढा, जो चट्टानी जमीन थी, उसे भरा गया है. उसके कारण भी जमीन के अंदर गैस जमा हुई होगी जो बारिश की वजह से पानी में मिल जाने की वजह पहले पानी की धार और बाद में गैस निकल रही है.

प्रदेश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

कुछ दिन पहले देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्राम पिहरिद चर्चा में आया था. जब गांव का 11 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया था, जिसे 105 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button