इस जिले में ज्वाइन करने के साथ ही धुर नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंची कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला
कांकेर। नवपदस्थ कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ठेमा और बांस पत्तर इलाके का दौरा किया है। जिला मुख्यालाय से करीब 25 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित ठेमा और बांस पत्तर इलाके में कलेक्टर ने इस दौरान प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा के तहत वन विभाग द्वारा बनाये गए चेक डैम का निरीक्षण किया और जल संरक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
चेक डैम का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला नक्सल प्रभावित इलाके में मुख्य सड़क से 200 मीटर घने जंगलों में जा पहुची थी। इस दौरान कलेक्टर ने ठेमा के छात्रावास और प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया और बच्चो से गिनती सुन उन्हें चॉकलेट भी बांटे।
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जल संरक्षण बेहद आवश्यक है, प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा के तहत वन विभाग के द्वारा जो कार्य किये जा रहे है, उसका निरीक्षण करने वो पहुची है, उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बेहद जरुरी है, इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।