ग्राम खपरी में जल जीवन मिशन के तहत जागरुकता कार्यक्रम संपन्न
आरंग। आरंग ब्लाक के ग्राम पंचायत गिधवा के आश्रित ग्राम खपरी में जहां नल कनेक्शन का कार्य 90% हो चुका है । जहां आशा कलस्टर संगठन चंदखुरी के आई एस सी टीम द्वारा PRA गतिविधि के मध्यम से नल ,हेडपंप ,कुआं, तालाब इन जल स्रोतों को मानचित्र के मध्यम से ग्रामीणों को बताया गया और इस दौरान गांव की 5 महिलाओं को (जल बहिनी) दीदियों को पानी की शुद्धता जांच करने का ट्रेनिंग भी दिया गया।
ताकि गांव के पानी टंकी और जल स्रोतों का समय-समय पर जल की गुणवत्ता का जांच किया जा सके और इसी दौरान स्कूल के बच्चों ,शिक्षकों महिलाओं और ग्रामीण जनों ने भी जल संरक्षण को लेकर जल का सदुपयोग करने, जल को बचाने ,सोख्ता गड्ढा बनवाने ,वाटर रिचार्ज करने और जल जीवन मिशन के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए शपथ भी लिया गया और इसके साथ ही 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले जल गुणवत्ता पखवाड़ा के तहत जल गुणवत्ता पकवाड़ा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं और स्कूल के बच्चों को साफ पानी ,शुद्ध पानी और उबले हुए पानी का सेवन , अपने आसपास के जल स्रोतों का साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जानकारी देकर लोगों को बरसात के दिनों में होने वाले जल जनित बीमारियों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी बताया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम के सरपंच रमेश साहू , स्कूल के शिक्षक और गांव की महिलाएं के साथ स्कूल के से भी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।