छत्तीसगढ़

मंत्री डॉ डहरिया ने किया विकास कार्यो का बौछार, 27 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन

शिक्षा के मंदिर, बुनियादी शाला का हुआ कयाल्प , गढ़ा जायेगा नौनिहालों का भविष्य्

विकासपथ पर दौड़ता आरंग देख, विरोधी भी करते हैं मंत्री डॉ. डहारिया की प्रशंसा

आरंग। 06 जून 2022। आरंग के लिए 05 जून का दिन विकास लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा है। छत्तीसगढ़ शासन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टीम में एनर्जीटिक विधायक व नगरीय प्रशासन,विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढ़बो नवा आरंग का संकल्प साकार हो रहा है। मंत्री डॉ. डहरिया के इस संकल्प में क्षेत्र की जनता भी बढ़ चढ़ कर सहभागी बन रहे हैं तथा विकास पथ पर आरंग को दौड़ता देख राजनीतिक विरोधी भी मंत्री डॉ. डहरिया का प्रशंसा कर रहें हैं।

देश की आजादी से पूर्व सन् 1861 में निर्मित शिक्षा का मंदिर, बुनियादी शाला आरंग र्जीणर्शीण हो चला था, लेकिन कोई इसका सुधि लेने वाला नहीं था। नगर भ्रमण के दौरान एकाएक मंत्री डॉ. डहरिया की नजर इस जीर्णर्शीण भवन पड़ा तो उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर पुछा कि- ‘’ऐ खपरा छानी वाला भवन के काय नाव हे, अऊ ऐ अइसने काबर पड़े हवय।‘’ अधिकारियों ने बताया कि ये आरंग का बुनियादी शाला है तथा बच्चें यहां पढ़ाई करते हैं। इतना सुनते ही मंत्री डॉ. डहिरया अधिकारियों के ऊपर बरस पड़े तथा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, तत्काल इस भवन की जीर्णोद्धार का प्राक्कालन बनाकर प्रस्तुत करें। अधिकारियों ने ऐसा ही करते हुए 02 करोड़ 38 लाख रूपये का प्राक्कलन बना कर मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे मंत्री डॉ. डहरिया ने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दिया और लगभग 06-07 माह के भीतर भव्य बुनियादी शाला भवन का निर्माण कर दिया गया। जिसका 05 जून को मंत्री डॉ. डहरिया के हाथों लोकार्पण भी कर दिया तथा बच्चों के पढ़ाई के लिये शिक्षा के इस मंदिर का गेट खोल दिया गया। भवन की सुंदरता और विशालता देख नगरवासी सहसा ही कहने लगे- रोड़, नाली,सामुदायिक भवन तो कितनों बनते हैं लेकिन ऐसा सुन्दर स्कूल भवन आरंग में पहली बार बना है, जिसके लिये मंत्री जी प्रशंसा के प्रात्र हैं तथा आरंग नगर उनका अभारी है।

इसी प्रकार विभिन्न सामाजिक भवन, सीसी रोड़, नाली बाउण्ड्री वाल,गार्ड रूम,पेव्हार ब्लाकक फ्लो‍रिंग कार्य,कन्यान शाला आरंग में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। जिसमें गुप्ता समाज समुदायिक भवन निर्माण लागत 20 लाख 31 हजार रूपये, ब्राम्हण समाज सामुदायिक भवन निर्माण लागत 25 लाख,03 हजार रूपये, पाल समाज सामुदायिक भवन निर्माण लागत 15 लाख रूपये, यादव समाज सामुदाकिय भवन निमार्ण लागत 11 लाख 39 हजार रूपये, सोनी समाज सामुदायिक भवन निर्माण लागत 12 लाख 40 हजार रूपये, कन्या शाला में 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 15 लाख 80 हजार रूपये, पी.डब्लूय.डी. रेस्ट हाउस के पास गार्ड रूम, पेवर, बाउण्ड्री वाल एवं लैण्डिस्केापिंग कार्य लागत 33 लाख, 15 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 01 के विभिन्ना स्थायनों में सी.सी. रोड़ एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण लागत 80 लाख 81 हजार रूपये, तहसील कार्यालय के सामने बाउण्ड्री वाल निर्माण लागत 17 लाख 24 हजार रूपये, तथा सोसायटी के पास पेव्हार ब्ला,क फ्लोरिंग कार्य लागत 03 लाख रूपये, कुल 12 निर्माण लागत 06 करोड़ 43 लाख 11 हजार रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण हुआ। साथ ही 22 नम्बर विभिन्नि निर्माण कार्यो, लागत 16 करोड़ 57 लाख रूपये का नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. ड‍हरिया के हाथों भूमिपूजन भी किया गया जिसमें सिंधी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 20 लाख 57 हजार रूपये, बस स्टैंड व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य लागत 06 करोड़,82 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक सी.सी.रोड एवं आर.सी.सी. नाली तथा अन्य विकास कार्य लागत 03 करोड़ 55 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 06 में खेल मैदान उन्नयन कार्य लागत 01 करोड़ 05 लाख रूपये, मुक्तिधाम निर्माण कार्य लागत 01 करोड़ 04 लाख रूपये, हाट बाजार निर्माण कार्य लागत 98 लाख रूपये, कृषि मंडी से कलई रोड नाला तक नाली निर्माण कार्य लागत 59 लाख रूपये, अरूंधती देवी शाला में संधारण कार्य लागत 50 लाख रूपये, अनुसचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के चारो ओर बाउण्ड्रीतवाल निर्माण कार्य लागत 25 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 02 में मुक्तिधाम उन्नयन कार्य 14 लाख 30 हजार रूपये, रानीसागर तालाब मुक्तिधाम उन्नयन कार्य लागत 13 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 06 में मुक्तिधाम में शेड निर्माण कार्य लागत 10 लाख रूपये, पटेल मरार समाज सामुदायिक भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य लागत 10 लाख 16 हजार रूपये, देवांगन समाज सामुदायिक भवन में बाउण्ड्रीवाल एवं शौचालय निर्माण कार्य लागत 13 लाख 16 हजार रूपये, कन्या शाला में मंच एवं पार्किग शेड निर्माण कार्य लागत 08 लाख 26 हजार रूपये, लोधी समाज सामुदायिक भवन में फ्लोरिंग एवं अन्य कार्य लागत 09 लाख 47 हजार रूपये, शक्ति नाला पंप हाउस में बाउण्ड्री वाल, गार्ड रूप, पाथवें एवं लैंडस्केकपिंग निर्माण कार्य लागत 25 लाख 46 हजार रूपये, 05 नग बस स्टॉ्प निर्माण कार्य लागत 25 लाख रूपये, 10 नग पचरी निर्माण कार्य लागत 13 लाख,74 हजार रूपये, अघरिया प्लाट में सामुदायिक भवन के चारो ओर बाउण्ड्री वाल निर्माण कार्य लागत 02 लाख 50 हजार रूपये, हास्पिटल के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 04 लाख 33 हजार रूपये, रोड़ साइनेज प्रदाय एवं स्थापना कार्य लागत 11 लाख 05 हजार रूपये है।


उक्तय अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यकक्ष चन्द्ररशेखर चन्द्राकर, उपाध्य्क्ष नरसिंग साहू, पार्षद समीर गोरी, शरद गुप्ता, गौरी बाई देवांगन, धनेश्वरी खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, ममता जितेन्द्र शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भारती देवांगन, एल्डरमेन मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, राजेश्वगरी साहू, उपेन्द्र साहू, भरत लोधी, विरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारिका साहू, देवनाथ साहू, के.के.चन्द्रारकर, तुलसी भाई पटेल, मनीष चन्द्राकर, प्रदुम्मन शर्मा, सतीश चन्द्राकर, रेखराम पात्रे, रामधनी वर्मा, रामशंकर साहू, विभिन्न समाज के अध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में काग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button