रायपुर। एसडीएम के तौर पर तैनात आईएएस सैयद रियाज अहमद के खिलाफ आईआईटी की छात्रा ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने स्थानीय महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी आईएएस को हिरासत में ले लिया है.बता दें कि, आईआईटी के 20 छात्र- छात्राएं झारखंड के खूंटी में एकेडमिक टूर और इंटर्नशिप के लिए आए हैं. मामला बीते 2 जुलाई का है, जिसकी एफआईआर 4 जुलाई की रात दर्ज की गई है.
बताया गया कि छात्राओं को एसडीएम ने पार्टी नाम पर अपने आवास में बुलाया था. पार्टी में ड्रिंक्स भी परोसा गया.आरोप है कि इसी दौरान एसडीएम बात करने के बहाने लड़की को अकेले में ले गए और उसके साथ अश्लील बातें की. इतना ही नहीं एसडीएम छात्रा से छेड़खानी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. इस पर छात्रा खुद को बचाते हुए अपने साथियों के साथ वहां से निकल गई.जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और मध्य प्रदेश के एक कॉलेज से आईआईटी की पढ़ाई कर रही है.
इस मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. 4 जुलाई की शाम छात्रा जब एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.खूंटी एसपी अमन कुमार और डीसी शशि रंजन ने छात्रा द्वारा सेक्सुअल हरासमेंट की एफआईआर दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए एसडीएम को हिरासत में लिया है. एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी भी आईएएस हैं, जो छत्तीसगढ़ में एसडीएम के तौर पर पोस्टेड हैं.