परसदा स्कूल में धूमधाम से मनाई गई शाला प्रवेश उत्सव
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा (चकवे) के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बड़ी धूमधाम से नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर, तिलक लगाकर, शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्यातिथि के रुप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग शमिल हुई।
उन्होंने नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को कापी पेन पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने बच्चो को मिठाई खिलाकर नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य है। अपने गांव के बच्चो को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आने वाले समय में यही बच्चे पढ़ाई कर कोई डाक्टर इंजीनियर वकील पुलिस अधिकारी जज नेता होंगे। जिससे हमारे गांव और हमारे जनपद जिला राज्य का नाम होगा । शिक्षा के माध्यम से हम अपनी जीवन में बडा बदलाव ला सकते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुदर्शन दास, खिलावन यादव भावेश कुमार नेहलताचंद्राकार । ग्राम पंचायत के सरपंचकोमल साहू उपसरपंच हरिराम यादव, पंच टीकाराम, पुराणिक, राजेश्वरी, जनक वर्मा, सुरघित, पारस साहू, एवं ग्राम पंचायत सभा अध्यक्ष परसराम साहू ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।