छत्तीसगढ़ के आज फिर बाल संप्रेक्षण गृह के 3 बच्चे फरार, दो दिनों में अलग-अलग जिलों से भागें 12 बच्चें, पुलिस प्रशासन की लापरवाही आई सामने…
सरगुजा। प्रदेश में बीते दो दिनों में अलग-अलग जिलों के बाल संप्रेक्षण गृह से कुल 12 अपचारी बालक फरार हुए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.
ASP से मिली जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के बाल संप्रेक्षण गृह में मौजूद अपचारी बालकों का कोरोना जाँच की गई थी. जिसमें करीब 12 संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद सभी संक्रमितों को अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. जहाँ से मौका पाकर तीन बालक बथरूम में लगे ग्रिल तोड़कर भाग निकले. फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में टीम गठित कर जाँच कर रही है.
दंतेवाड़ा से भी आया था ऐसा मामला:
यहां पर एक साथ 9 अपचारी बालक फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे. वहीं कहा जा रहा था कि फरार अपचारी बालकों ने उस समय तैनात चौकीदार को चकमा देकर भाग निकले. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया था.