आरंग ब्लाक में विभिन्न योजनाओं का सब्जबाग दिखा रहे एजेंट को शक के आधार पर जाँच हेतु ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले,विवेचना जारी…..
आरंग। आरंग से लगे ग्राम भिलाई में स्वयं को सरगुजा सी मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी बताकर गांव के भोले-भाले किसानों को तरह-तरह के झांसे दिखा कर राशि वसूल करने की शिकायत मिली है । बाद में ग्रामीणों ने फर्जी होने के शक के आधार पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।थाना प्रभारी लेखधर् दीवान ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आरंग पुलिस उसके दस्तावेजो की जाँच शुरू कर दी है। तथा दस्तावेज के साथ उसके अधिकारियो को भी आरंग थाने में तलब किया गया है।
दस्तावेजो के जाँच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में लोगो से ₹1000 लेकर सदस्य बनाया जा रहा था किंतु किसी प्रकार का रसीद नहीं दिया जा रहा था।तथा यूरिया के बदले हमारा खाद इस्तेमाल करने पर पूरा पूरा धान पच्चीस सौ रूपये क्विंटल में खरीदने, मछली पालन के लिए तालाब दिलाने तथा लोन दिलाने संबंधी योजनाएं बता कर ग्रामीणों को झांसे में लेने का प्रयास कर रहा था। परंतु गांव के ही किसान नेता पारसनाथ साहू के प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाने, योजनाओं का नाम नहीं बता पाने तथा किसी प्रकार प्रमाणित दस्तावेज एवं रसीद बुक नहीं दिखा पाने ग्रामवासियों ने संदेह व्यक्त करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। कृषि विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है ।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है किसान नेता पारसनाथ साहू पुरुषोत्तम जलक्षत्री, गिरधारी राम साहू, जयनारायण साहू, चमन लाल साहू, केतु राम साहू, शाखा चेलक ने किसानों से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग शासन प्रशासन से की है। जाँच के बाद ही उक्त कम्पनी की सत्यता सामने आ पाएगी ।