बीजापुर। बस्तर संभाग में लगातार बारिश हो रही है। इससे अब नदी-नाले उफान पर आ गए है। इस बीच बीजापुर के भोपालपटनम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चावल से भरे ट्रक नाला पार करते समय बह गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान तो बच गई। लेकिन चावल से भरा ट्रक पानी में पूरी तरह डूब गया। सूचना के बाद प्रशासन के आला-अफसर रवाना हुए है।
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर पीडीएस के चावल से भरा ट्रक लेकर नाला पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक का इंजन बंद हो गया। इस पर ड्राइवर ट्रक से बाहर निकला और नाले से बाहर आया। जिसके बाद बहाव और तेज हो गया जिसमें चावल सहित ट्रक नाले में बह गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के दक्षिण इलाके में स्थित बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में जहां भारी बारिश के आसार हैं, वहीं बालोद, कांकेर, कोंडागांव और गरियाबंद जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजनांदगांव और धमतरी जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।