छत्तीसगढ़ में अब यात्री ले सकते हैं राहत की सांस, शुरू होने जा रही सिटी बस…कब शुरू होगी? कितना किराया होगा?…सबकुछ जाने यहाँ…
रायपुर। कोरोना महामारी के बड़े तांडव के पश्चात एक बार फिर से नगर निगम ने सिटी बसों के संचालन की प्रक्रिया तेज कर दी है. अधिकारियों ने दावा किया है कि 20 जुलाई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और इस माह के अंत तक सिटी बसों का संचालन एक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से शुरू हो जाएगा. नगर निगम ने जिस शर्त के साथ टेंडर प्रक्रिया जारी की है. उसमें अब तक तीन चार ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया है.
क्या कहा यात्रियों ने –
फिर से शुरू हो रही सिटी बसों को लेकर जब हमारी टीम ने यात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा यदि ऐसा होने जा रहा है तो हमारे लिए बहुत खुशी की बात है आने वाले समय में काफी राहत मिलेगी जबसे कोरोना शुरू हुआ था तब से लेकर अब तक एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वही आवश्यकता से अधिक राशि भी देनी पड़ रही थी अगर ऐसा आने वाले समय में सिटी बस एक बार फिर से सुचारू बुध तरीके से प्रारंभ हो जाती है तो वह हम जैसे ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर होगी.
सिलतरा के निवासी रामगोपाल साहू ने कहा कि अधिकारियों के दावे सही साबित होते हैं तो काफी राहत मिलेगी. सिलतरा से अंबेडकर अस्पताल तक पहुंचने में बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं. यदि सिटी बस प्रारंभ हो जाएगी तो पैसों में भी थोड़ी सी राहत मिलेगी.