रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना इलाके से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां 10वीं कक्षा का छात्र पूरक परीक्षा दिलाने स्कूल गया था। इसी बीच स्कूल के 10-15 छात्रों ने किसी बात को लेकर छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर 12.15 बजे की काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपुरी की है। यहां 10वीं कक्षा का छात्र मोहन राजपूत निवासी खमतराई पूरक पेपर दिलाने आया था। परीक्षा दिलाने के बाद जब स्कूल से बाहर निकले तो उसी स्कूल के कुछ छात्रों ने इंग्लिश में कुछ सवाल पूछा। जिसका बिना जवाब दिए मोहन जाने लगा तभी बदमाशों ने छात्र पर हमला कर दिया। 11 वीं कक्षा के करीब 10-15 छात्रों ने मोहन की हाथ घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। हमले से घायल मोहन को आनन-फानन में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के दोस्त ने बताया आँखों देखी घटना
मृतक मोहन के दोस्त आयुष साहू ने बताया कि हम सभी 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर दिलाने भनपुरी स्कूल गए हुए थे। पेपर ख़त्म होने के बाद जब स्कूल से बहार ग्राउंड में निकले तब 10-15 अन्य स्कूल के छात्रों ने हमसे पूछा तुम लोग कहा से आये हो तो हमने बताया खमतराई से इसके बाद उन लोगों ने इंग्लिश में कुछ सवाल पूछा। जिस पर हम सभी बिना कुछ जवाब दिए जाने लगे। तभी उनमें से एक ने मोहन को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद सभी लोग उसकी पिटाई करने लगे।
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि भनपुरी शासकीय स्कूल में पेपर के बाद कुछ अन्य स्कूल के छात्रों ने खमतराई निवासी मोहन राजपूत की किसी बात को लेकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे मोहन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य अपचारी बालक को अभिरक्षा में ले लिया है। वहीं बाकियों की पतासाजी की जा रही है।