छत्तीसगढ़
बड़ी खबर: एक फिर आवाम दूत न्यूज़ के खबरों का हुआ असर, आज से लंबित शिकायतों पर जांच शुरू, देखिये कब कब जाएंगी जांच टीम
आरंग। बड़ी खबर एक फिर आवाम दूत के खबरों का असर हुआ है, आरंग जनपद बना भ्रष्टाचार का गढ़, शीर्षक के खबर प्रकाशित किया था, जिसमें बताया गया था किस तरह से शिकायतों पर जांच नहीं किया जा हैं, लेकिन ख़बर प्रकाशित होने पर आरंग जनपद में हड़कंप मचा हुआ है और अब फ़ाइल सुपर फास्ट ट्रेन की तरह दौड़ने लगी, जिसके कारण महीनों से लंबित फ़ाइल के अब पंख लग गये और अब वह अपनी चाल चलने लगी है। फटाफट नये जांच की तारीख तय हो गया और आज मंगलवार को ग्राम पंचायत कुकरा में हुये मनरेगा फर्जीवाड़े की जांच के लिए टीम पहुचेंगी।वही गुरुवार को फरफौद में मनरेगा फर्जीवाड़े की जांच करने टीम जायेगी एवं शुक्रवार को ओड़का पंचायत के तत्कालीन कार्यवाहक सरपंच जय कुमार डहरिया द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच करने टीम जायेगी।
अब उम्मीद की जा रही हैं जिस रफ्तार से जांच की तिथि तय हुई है उसी रफ्तार से जांच के बाद रिपोर्ट भी आएगी।
