छत्तीसगढ़
रायपुर जिला स्तरीय स्काउड गाइड 3दिवसीय शिविर में पहुंचे – जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन
आरंग \ जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत रीवा के महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण की मूल उद्वेश्य तृतीय सोपान और निपूर्ण परीक्षण पर आधारित था।
उक्त कार्यक्रम के दूसरे दिन शाम कालीन समय में शिविर कैंप फायर एवम सास्कृतिक संध्या कालीन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम अपने उद्बोधनमें खिलेश देवांगन ने कहा कि मैं भी छात्र जीवन में स्कूली व कालेज पढ़ने के समय याद आ गया मैंने भी छात्र जीवन में स्काउड गाइड, राष्ट्रीय सेवा(N.C.C.) योजना नेशनल कैडेट कोर्स (N.C.C.) में शिवरार्थी बनकर भाग लिया गया, साथ जीवन मे पर्सनालिटी डेवलपमेंट की बारे बताया जाता है,
शिविर के माध्यम से हम अपने जीवन में अनुशासन ज्ञान, श्रम दान, आत्मनिर्भरता, सहयोग भावना पैदा होती है जिससे सभी को सिखाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में अध्यक्षता के रुप में सुरेश शुक्ला आयुक्त स्काउड गाइड रायपुर, विशिष्ट अतिथि हेमलता डुमेंद्र साहू, व देवनाथ साहू मंडी अध्यक्ष आरंग, अश्वनी चंद्राकरअध्यक्ष शाला विकास समिति रीवा, एस डी महंत प्राचार्य , दिलीप कुर्र पूर्व सरपंच रीवा, आर पी चंद्राकर व्ख्यता, मृत्युंजय शुक्ला शिविर प्रभारी, मंच संचालन अभिलाषा मैडम ने की उक्त कार्यक्रम में शिविरार्थियो ने बड़ चढ़कर भाग लिया।