शिक्षक के 1346 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
नई दिल्ली: शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल असम में प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती निकली है। अहोम सर्व शिक्षा अभियान मिशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1346 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है।
इन पदों पर भर्ती के लिए 15 अगस्त से आवेदन शुरू किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किया होना चाहिए।
इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता संबंधित जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 1346
लोअर प्राइमरी – 1143
अपर प्राइमरी (सामाजिक विज्ञान) – 135
अपर प्राइमरी (गणित और विज्ञान) – 68
भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकर करें।