छत्तीसगढ़
बारिश न होने से धान रोपाई में देरी, किसान परेशान
तिल्दा नेवरा: बारिश न होने के कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है। बरसात न होने के कारण धान की पौध की रोपाई भी देरी से हो रही है।वर्तमान में बारिश न होने के कारण सरोरा, लखना, महोदा, साकरा, व भुमिया क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें बनी हुई हैं।किसान मुकेश साहू का कहना है कि रोज बादल आते हैं तथा बिना बारिश के निकल जाते हैं। पूरे दिन में दो से तीन बार मौसम बदलने के बाद धूप खिल जाने से तमाम किसान जो धान की फसल डाले है वो बियाशी व रोपाई करने के लिए चिंतित है । परंतु इस बार नहर मे पानी जल्दी दे दिया है जिससे नहर किनारे वाले किसानो का रोपाई व बियाशी हो गया है।
किसान मुकेश साहू, का कहना है यदि हफ्ते 10 दिन और पानी नहीं बरसा तो धान फसल की बियाशी का समय अगर निकल गया तो फसल में काफी नुकसान होगा। उपर से सरकार के द्वारा कंपोस्ट खाद अनिवार्य कर दिया है. व रसायनिक खाद की भाव मे भी बढ़ोतरी हो गए हैंइससे लागत भी बढ़ रही है।खुले बाजार में खाद की दाम अत्याधिक है. शासन को जांच करना चाहिए जिससे खाद के दाम में कटौती हो. और अत्यधिक भाव मे बेचने वाले पर कार्यवाही होना चाहिए.