भानुप्रतापपुर : कन्हैयालाल गावड़े हत्याकांड मामले के गवाह के साथ आरोपी ने मारपीट की. घटना कोर्ट में गवाही देने के बाद घटित हुई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित वार्ड नं. 10, सुभाषपारा, भानुप्रतापपुर निवासी मेघराज चाण्डक ने पुलिस में शिकायत की है कि वह तहसील न्यायालय पेशी मे गया हुआ था. पेशी समाप्त होने के बाद निकला तो तहसील कार्यालय के सामने खेमराज जैन ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट की. दरअसल, मेघराज चाण्डक पिता स्व. धनराज चाण्डक (63 वर्ष) शुक्रवार को कन्हैया गावड़े के लम्बित प्रकरण में तहसील न्यायालय में पेशी में गया था.
पेशी समाप्त होने के बाद करीबन 4 बजे तहसील कार्यालय भानुप्रतापपुर से बाहर निकला तो कार्यालय के सामने खेमराज जैन ने अपने खिलाफ बयान देने पर गाली-गलौज देते हुए कालर पकड़कर हाथ-मुक्का से मारपीट किया, जिससे उन्हें चोटें आई है. मामले में उपनिरीक्षक तेजप्रताप वर्मा ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.