रायपुर/ आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार की शाम को 4.30 बजे देश के सभी राज्यों के राज्यपाल व मुख्यमंत्रियों को बुलाया भेजा हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सात अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद मुर्मु से मुख्यमंत्री की यह पहली मुलाकात होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल 22 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मध्य क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल भी जाएंगे। मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद बघेल पहली बार भोपाल जाएंगे। मध्य क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले वर्ष 2019 में यह बैठक रायपुर में हुई थी।