अब नए अवतार में रोड पर देगी सबको टक्कर, होश उड़ाने आ रही है इलेक्ट्रिक Royal Enfield
नई दिल्ली: भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का दबदबा बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ने लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कर ली है। इसी को देखकर कंपनियां नए और अपडेटेड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च कर रही हैं। इस कड़ी में अब रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री कर रही है।
बता दें कि अगस्त 2020 में रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद दसारी (Vinod Dasari) ने पुष्टि की थी कि कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में एंट्री का प्लान बना रही है। कंपनी ने यह बात 2020-21 की एनुअल रिपोर्ट में कही थी।
जहां टीवीएस (TVS), हीरो (Hero) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसे बड़े वाहन निर्माता आने वाले कुछ महीनों में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Two Wheelers) भारत में लॉन्च करने वाले हैं, वहीं रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) ने भी इन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी तैयारी कर ली है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कन्फर्म किया है कि भारत और विदेशी मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की इलेक्ट्रिक बाइक्स पहुंचाने के लिए प्रोडक्शन लाइन को तैयार किया जा चुका है। इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक बाइक को तैयार करेगी और इसमें बहुत से लेटेस्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरू करने का प्लान कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक के साथ 8 से 10 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट होगा। मार्केट के मौजूदा ट्रेंड को देखें तो कंपनी की यह मोटर 40 bhp का पॉवर और 100 nm का टॉर्क जनरेट करता है।