छत्तीसगढ़

आरंग ब्लाक स्तरीय कब्बड़ी अयोजन में शामिल हुए जनपद अध्यक्ष

ब्लाक स्तरीय खेल में प्रतिभा दिखाने का अवसर, स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन होगा-
आरंग। छग सरकार राज्य जिला ब्लाक और ग्रामीणस्तर पर खेल को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं, इसी कड़ी में आरंग ब्लाक स्तरीय  कब्बडी का अयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रुप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग रहे।उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को कहा कि आज छग सरकार गांव से शहर स्तर पर खेल और खिलाड़ीयो को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम ग्राउंड, इंडोर स्टेडियम ग्राउंड जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक बेहतर अवसर है, ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा को निखार हुवे, जिला स्तरीय में चयन हो सकते है, और उसके बाद राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शामिल होने का अच्छा मौका है।

 जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन  ने कहा कि खेल को खिलाड़ी भावना से खेलते हुए, अपने प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर है, जिसे आगे जाकर अपने स्कूल संस्था, अपने गांव, अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते है, साथ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। जिसे आने वाला समय में खेल के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ सकें।
            जिसमे प्रमुख रूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि-डुमेंद्र साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष-नरसिंह साहू, ऐल्डरमेन-मंगलमूर्ति अग्रवाल, बी.ई. ओ. एन. पी. कुर्रे, अलोक चांडक, आयोजक प्रचार्य -सरोजनी केरकेटा, आरंग ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी-राकेश प्रधान, अलकेश्वर सोनवानी, कमलेश यादव, पी. एल. अली, भोजराम मनहरे, अमित चंद्राकर,जगदीश कुर्रे, आरंग खेल क्लब अध्यक्ष अमन साहू, योगेश कुमार बघेल, जय कुमार, अमित बंजारे, सुजीत हलदार, धनेश्वरी नारंग, मनप्रीत कौर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button