क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

अस्पताल के पास से मोटर सायकल चुराने वाले चोर गिरफ्तार

रायगढ़चोरी के मामले सामने आ रहे थे लैलूंगा थाने के सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम द्वारा मुखबीर सूचना पर सीएचसी लैलूंगा के पास से चोरी के आरोपी को धौंराभांठा तमनार में पकड़ा गया है, आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल की जब्ती कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

पुलिस के मुताबिक मनोज कुमार राठिया निवासी मोहनपुर लैलूंगा द्वारा थाना लैलूंगा में सीएचसी लैलूंगा के पास से खड़ी उसकी मोटरसाइकिल HERO HF DELUXE मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 13 AK 1255 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दरम्यान थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम खम्हार लैलूंगा के चमरा दास महंत और भारत अघरिया दोनों अस्पताल और बाजार आसपास खड़ी मोटरसाइकिल पर नजर रखते हैं और मौका देखकर बाइक चोरी कर ले जाते हैं । थाना प्रभारी द्वारा सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम को संदेहियों को तलब कर पूछताछ करने निर्देशित किया गया ।

एएसआई चंदन नेताम मुखबिर लगाकर दोनों संदेहियों का पता किया गया जिनके आमगांव तमनार में रहने की जानकारी मिलने पर लैलूंगा पुलिस की टीम तमनार पहुंची दोनों संदेहियों को तमनार धौराभाठा के पास पकड़ा गया । जिन्हें हिरासत में लेकर मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर 1 अगस्त की शाम की CHC लैलूंगा से मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स सीजी 13 AK 1255 की चोरी कर ग्राम खम्हार में चमरा महंत के घर में छुपा कर रखना बताएं ।

आरोपियों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल सीजी सीडी डिलक्स सीजी 13 AK 1255 कीमती ₹50,000 को जप्त कर चोरी के अपराध क्रमांक 234/ 2022 धारा 379, 34 आईपीसी के अपराध में दोनों आरोपी चमरा दास महंत पिता दुहन दास महंत 28 वर्ष निवासी खम्हार थाना लैलूंगा एवं भारत अघरिया पिता श्याम अघरिया उम्र 30 वर्ष निवासी खम्हार थाना लैलूंगा हाल मुकाम आमगांव थाना तमनार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी एवं मोटरसाइकिल की बरामदगी में सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक जोन टोप्पो की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button