जगदलपुर 5 मई 2023। जगदलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। ट्रैक्टर में सवार 3 अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि गांव के खेत में नागर जोत कर ट्रैक्टर लौट और चालक लौट रहे थे। इसी बीच मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। जिसमें सवार 2 बच्चे ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गए।
बच्चों की मौत का ये मामला बस्तर ब्लाॅक के भानपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बस्तर ब्लॉक के कांवड़गांव एक ग्रामीण के खेत में नागर जोतने का काम किया जा रहा था। काम पूरा होने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकाला और लौट रहा था। इसी बीच गांव के कुछ बच्चे और युवक भी ट्रैक्टर में सवार हो गए। कुछ दूरी पर जाने के बाद गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक खेत में पलट गया।