बालोद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन में कहा – 90 देशों में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है।
हमारे छत्तीसगढ़ में भी बहुत आयोजन हो रहे हैं। झारखंड में जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया गया था, उसमें भी शामिल होने का मौका मिला। आदिवासियों के हित में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. किसानों की ऋण माफी। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की किश्त का भुगतान 20 अगस्त को हितग्राहियों के खाते में किया जाएगा। हमारी सरकार आर्थिक स्थिति सुधारने में लगातार काम कर रही है।
वन क्षेत्रों में आदिवासी भाई बहनों को योजनाओं का बड़ा लाभ मिल रहा है। वनाधिकार पट्टा, जमीन वापसी, वन संसाधन अधिकार जैसे महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं हमने। पेशा कानून लागू था लेकिन नियम नहीं बने थे, हमने नियम बनाए। आदिवासियों को उनका अधिकार मिल रहा है। हमने हर किसी को अधिकार संपन्न बनाने का काम किया है।
पशुपालकों की आय बढ़ाने के काम हम कर रहे थे। पहले गोबर खरीदी, अब गोमूत्र खरीदी का काम हम कर रहे हैं। वर्मी कंपोस्ट से बड़ा फायदा हो रहा है। जैविक खेती की दिशा में हम लगातार कदम बढ़ा रहे हैं। यदि गांवों में दूध उत्पादन बढ़ेगा।छत्तीसगढ़ को तंदुस्त बनाना है तो बच्चों को तंदुरुस्त बनाना होगा।