आरंग। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरंग विकासखंड के ग्राम अमसेना में 19 अगस्त शुक्रवार को राजगुरु, धर्मगुरु बाल दास साहेब जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
राज गुरु बालक दास युवा समिति अमसेना के संरक्षक एवं संस्थापक राजकुमार बघेल भूतपूर्व सरपंच अमसेना एवं गोलू देवान उपसरपंच ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे समस्त संत समाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा, वही दोपहर 12 से सतनाम भजन ( द्वारिका बर्मन ) ज्ञान गंगा की प्रस्तुति होगी। शाम 4 बजे अतिथियों का स्वागत समारोह पश्चात 5 बजे श्वेत खाम में पूजा अर्चना एवं पालो चढ़ाया जाएगा तत्पश्चात शाम 6 बजे सत के संदेसिया पंथी पार्टी की प्रस्तुति होगी एवं रात 11बजे से लोक कला मंच सूरवर्षा कुटेला धाम की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किया जाएगा।
मंच का संचालन सुखचंद सतनामी प्रदेश महासचिव(मंच संचालक) के द्वारा किया जाएगा जो समय अनुसार कार्यक्रम को गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया एवं श्रीमती शकुन डहरिया शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य, रेखराम पात्रे संयुक्त महामंत्री रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, शिव शंकर अग्रवाल अमसेना माठ वाले, खेदुराम डहरिया जनपद सदस्य, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, प्रकाश मारकंडे, शिव साहू जोन अध्यक्ष समोदा, संतराम बर्मन धोवभटठी सरपंच, ललित गायकवाड सामाजिक कार्यकर्ता युवा कांग्रेस , बलराम सोनवानी प्रदेश मीडिया प्रभारी सतनाम सेना उपस्थित रहेंगे।