आरंग।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग के भैया बहनो ने जनजागरण रैली निकाल कर सभी शहरवासियों से अपने घरो मे तिरंगा फहराने का आह्वान किया।रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण मे समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू, व्यवस्थापक विनोद गुप्ता ने झंडा दिखाकर किया। तत्पश्चात रैली शास्त्री चौक से बस स्टैंड,सदर रोड , श्याम बाजार, पुलिस थाना, गुढियारी पारा , शनि मंदिर होते हुए विद्यालय पंहुचा । विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति नीतेश्वरी लोधी , वशिष्ठ साहू संतोष शंख , अन्नपूर्णा वैष्णव, पूर्णिमा साहू, हेमलता यादव, त्रिवेणी साहू, ममता निषाद, अम्बा पाल, ईश्वरी साहू, आशा सोनवानी, मनीषा लोधी, माधुरी साहू, काजल केवट सभी इस झण्डा यात्रा में शामिल हुए ।
