नेशनल/इंटरनेशनल

देश के सबसे बड़े निवेशक और डी मार्ट के मालिक राकेश झुनझुनवाला का निधन

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है। उनका निधन 62 साल की उम्र में हुआ। उन्‍हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की थी। उनके एयरलाइन कंपनी का नाम आकासा एयर है।

राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का ब‍िग बुल भी कहा जाता था। उनकी सूझबूझ की मिसाल दी जाती थी। उनकी पत्‍नी का नाम रेखा है। आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा की है। दोनों की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 फीसदी है।

देश के कई राज्यों में जो मीडिल क्लास सुपर मार्केट डी मार्ट हम देखते है ये कंपनी राकेश झुनझुनवाला की है। हाल ही में इनकी कंपनी आकाशा एयरलाइंस को DGCA से परमिट मिली थी। और जल्द ही विमान उड़ान भरने के लिए तैयार थे। आज के तौर में टोटल कमाई की बात करें तो $5.8 बिलीयल डॉलर की संपत्ति के मालिक थे। फोर्ब्स मैंगजीन 2021 के अनुसार वे भारत 36 वें और दुनिया के 438 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे। आपने वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ तो देखी ही होगी उसमें इनके नाम का भी एक महत्वपूर्ण किरदार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button